बगहा /चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर चार वारंटियों को गिरफ्तार किया। इस बावत बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों में छापेमारी कर चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें हिरामन साह, धनु साह दोनो पिता गेना साह ग्राम चंद्रहा रूपवलिया तथा बिल्लू उर्फ बागड़ पासवान पिता यमुना पासवान बंगला टोला, महेंद्र राम पिता विश्वनाथ राम बथवरिया निवासी को गिरफ्तार किया गया। चारों गिरफ्तार वारंटियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया ।