मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में शवदाह गृह का निर्माण कराया जा रहा है। प्रखंड अंतर्गत बहुअरवा पंचायत में शव दाह गृह बनने से अंतिम संस्कार करने में ग्रामीणों को काफी होगी सहूलियत ।उक्त जानकारी देते हुए समिति सदस्य सुगान्धि देवी पति समाजसेवी डॉक्टर संजय कुमार यादव ने बताया कि 15 वी वित्त आयोग की राशि से शव दाह गृह बनाया जा रहा है । बरसात के दिनों में शव जलाने में काफी परेशानी होती थी ।
इससे अब लोगो को निजात मिलेगी । हर्ष ब्यक्त करने वालो में सूरजभान , बालकिशन , विनोद हजरा , समल पासवान ,संतोष महतो , महेश महतो , राजेश ठाकुर , कन्हैया महतो , किशोर महतो , विजय प्रसाद , संजय ठाकुर सहित अन्य ग्रामीण शामिल है ।