मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नम्बर 23 भोगाड़ी में मंगलवार की देर रात उसे वक्त हड़कंप मच गया जब सीमेंट बोरियों से लदा ट्रक घर में जा घुसा । खबर के मुताबिक रामगढ़वा से आ रही बी . आर . जीरो 6 जी 8852 ट्रक का टायर फट गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर भोगाड़ी में सड़क किनारे घर में जा घुसा इस हादसे में घर में सो रहे बुजुर्ग की दबने से मौत हो गई और देखते ही देखते चारों तरफ कोहरा मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से तथा जेसीबी के सहायता से शव को बाहर निकाला ।
घटना के बाद चालक और उपचालक मौके से फरार हो गए ।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान अमीरका राम के रूप में की हुई है। ट्रक को जप्त किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।