मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में मरीजो को आधुनिक सेवाओं से लैस अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। शहर के ब्लॉक रोड़ स्थित शिव मंदिर के समीप लाइफ केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू कुशवाहा, उप प्रमुख नरेश कुमार यादव, मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश, डॉक्टर यूसुफ जमाल , डॉक्टर सलाउद्दीन अंसारी , इमामउल हक तथा तौवाब अली ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच संयुक्त रूप से पिता काटकर उद्घाटन किया।
जेनरल फिजिशियन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि इस क्षेत्र में लाइफ केयर हॉस्पिटल खोलने से हर तरह की सुविधा मिलेगी। यहां के जनता को दूर जाना नहीं पड़ेगा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी तथा गरीब , असहाय , निर्धन मरीजो को मुफ्त में इलाज किया जाएगा। मझौलिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली ने कहा कि मानव का सेवा करना ईश्वर सेवा के बराबर है ।
डॉक्टर सेराज आलम एवं डॉक्टर जावेद अंसारी के देखरेख में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं एन .आई .सी. यू , एल .ई .डी फोटो थेरेपी , ऑक्सीजन, शक्शन ,एडिऐन्ट वार्मर, नेबुलाइजर , पल्स ऑक्सीमीटर सहित अन्य सुविधा मरीज को बड़ी आसानी से सस्ते दर में इलाज हो पाएगा । इस मौके पर समिति सदस्य अरविंद कुमार, शिक्षक ज्वाला कुमार, कमलेश यादव, अक्षय यादव ,महफूज आलम , अवधेश यादव , डॉक्टर मनीर आलम सहित अन्य मौजूद थे।