लालसरैया पंचायत के उपमुखिया ज्योतिष कुमार शील पर लगा अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज, बरकरार रही कुर्सी ।

0
1391

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत लालसरैया पंचायत के उपमुखिया ज्योतिष कुमार शील पर लगा अविश्वास प्रस्ताव शनिवार को सदन में खारिज हो गया।और उनकी कुर्सी बरकरार रही।पंचायत सचिव संतोष कुमार ने बताया कि विगत दो मार्च को उपमुखिया पर गीता देवी सुनीता देवी शिला देवी फातिमा खातून मंटु कुमार पूनम देवी ज्ञानचन्द्र महतो प्यारेलाल सहनी तथा रिपी कुमारी द्वारा कार्य मे रुची नही रखना विकास संबंधी जानकारी साझा नही करना पंचायत में उपस्थित नही रहना आदि का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था।जिसको लेकर लालसरैया पंचायत भवन सभागार में मुखिया साजरा खातून की अध्यक्षता में सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक हुई।जिसमें अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले उपस्थित नही हुए।मात्र तीन सदस्य सदरे आलम प्यारेलाल सहनी लखी राम ही उपस्थित हुए।जिससे अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।मुखिया साजरा खातून ने बताया कि लालसरैया पंचायत के उपमुखिया पर लगा अविश्वास प्रस्ताव आज सदन में खारिज हो गया क्योंकि सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले उपस्थित नही हुए।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का कार्य सेवा भावना के साथ अपने अपने क्षेत्र का विकास करना है।

पुनः उपमुखिया की कुर्सी पर काविज हुए ज्योतिष कुमार शील ने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है।मैं सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास की बात करता हूँ।समिति सदस्य मलेंद्र विश्वास ने कहा कि उप मुखिया और वार्ड सदस्यों के बीच कुछ गलतफहमी उतपन्न हो गई थी जो आपसी रजामंदी से समाप्त हो गई है।सबने मिल जुलकर पंचायत का विकास करने का संकल्प लिया है।इस मौके पर पूर्व मुखिया नमाजी मियां, समाजसेवी खुरशेद आलम, बिनोद साह, मुन्ना पटेल, रमेश साह, शंकर चक्रवर्ती, सुजीत राम तपन सरकार मुन्ना पटेल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here