मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहाँ सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के रतनमाला पंचायत स्थित सहबजवा निवासी कपिल देव महतो के 28 वर्षीय पुत्र अनिल महतो के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक अपने घर से पत्नी से मिलने ससुराल बैठनिया जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हुआ ।
4 वर्ष पहले ही युवक की शादी हिंदू रीति रिवाज से बैठनिया निवासी स्वर्गीय विजय महतो की पुत्री रीना देवी से हुई थी। युवक के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।