बगहा/चौतरवा। एन एच 727 मुख्य मार्ग में शुक्रवार को चौतरवा थाना के समीप वाहन जांच में नौ हजार रूपए जुर्माना वसूल किया गया। मौके पर एस आइ फौदी पासवान ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में वाहन जांच किया गया। इनमें हेलमेट , डिक्की की तलाशी,ड्राइविंग लाइसेंस, बाईक के कागजात की जांच की गई। वही वाहन जांच को देखकर कई वाहन चालक दूर से ही अपनी बाईक मोड़कर वापस लौट रहे थे।