मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत करमवा पंचायत भवन परिसर में मुखिया अरुणा देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत वार्ड नंबर सात निवासी मुख्तार आलम के पुत्र लाल मोहम्मद आलम को स्वच्छता पर्यवेक्षक के रूप में चयन किया गया। पंचायत सचिव अंकिता कुमारी ने बताया कि इस पद के लिए दो अभ्यर्थी थे।
कागजों का अवलोकन करने बाद गाइडलाइन एवं प्राथमिकता के आधार पर लाल मोहम्मद आलम को स्वच्छता पर्यवेक्षक के रूप में चयनित किया गया है। इस पंचायत में कुल वार्डो की संख्या 11 है । इस मौके पर समाजसेवी राजेश कुशवाहा , खुर्शीद आलम ,मुख्तार मियां, उमेश महतो , समीम मियां , इनरमन महतो , प्रमोद कुमार , तूफान मियां , अशोक प्रसाद , रोहित प्रसाद , सुजीत कुमार पासवान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।