बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने रविवार की दोपहर धनहा गौतम बुद्ध सेतु पुल के पास से एक पिकअप सहित 5832 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया है। साथ ही पिकअप चालक सह शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि धनहा रतवल मुख्य मार्ग के गौतम बुद्ध सेतु पुल चौक पर वाहन जांच किया जा रहा था। तभी यूपी के तरफ से एक पिकअप पहुँचा। जिसे रोककर तलाशी ली गई। पिकअप पर ऊपर चीनी का बोरा एवं चावल की भूसी रखा गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आशंका के आधार पर पूरी पिकअप की तलाशी ली गई। तलाशी की दौरान,132 कार्टून में 5832 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया। जिसके बाद पिकअप सहित शराब को जप्त करते हुए थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि कारोबारी सह पिकअप ड्राईवर उत्तर प्रदेश के देवरिया गांव निवासी डिंपल राजभर पर एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।