मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सुनर साह के यहां आई बारात में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों द्वारा जमकर मारपीट हुई। जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया लाया तथा दोनों समुदाय के 49 नामजद तथा 120 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी ।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से आशिक आलम , असरफ अली , कमरुदीन आलम , असलम आलम , गुड्डी मियां , इमरान आलम तथा संत लाल साह , भिंडी साह , रूपेश कुमार , विनय कुमार को धरदबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरात में एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के साथ बदसलूकी करते हुए हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट की । जिससे आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पहले पक्ष के लोगों से भिड़ते हुए मारपीट शुरू कर दी । उन्होंने बताया कि इस बाबत थाना कांड संख्या 157 ऑब्लिक 2024 दर्ज की गई है तथा अन्य प्राथमिकी अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।