मझौलिया। मझौलिया आंगनवाड़ी कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के 70 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को निशुल्क गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया गया। उक्त जानकारी सीडीपीओ पूनम कुमारी ने दी । उन्होंने बताया कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस चूल्हे पर पोषाहार बनेगा। इससे सेविका व सहायिका को धुएं से निजात मिलेगी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सेविकाओं को गैस चूल्हे के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सेविकाओं को निर्देश देते हुए मीनू के अनुसार भोजन बनाने तथा स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही ।