मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पुलिस ने अहवर शेख पंचायत के सेंट्रल बैंक एटीएम के पास से दो साइवर अपराधियों को एटीएम मोबाईल एवं रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अहवर शेख स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम के पास रुपये निकासी करते हुए जौकटिया निवासी इम्तेयाज आलम एवं साहिद आलम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।इनकी तलासी लेने पर इनके पास से फिनो बैंक,फेडरल बैंक,यूनियन बैंक एवं केनरा बैंक के चार बैंकों का एटीएम,तीन मोबाईल तथा नगद रुपया 36000 हजार के साथ तीन फर्जी निकासी पर्ची बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि इम्तियाज आलम पर पूर्व में भी मझौलिया थाना में आपराधिक मामले दर्ज है।जो इसके पहले जेल जा चुका है।