बगहा/चौतरवा। आगामी लोकसभा चुनाव को ले प्रशासन की गतिविधि आरंभ हो गई है। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधिक किस्म के लोगों व ऐसे लोग जो गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर सकते हैं,व्यापक कारवाई की जा रही है। जिससे शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराया जा सके । कारवाई के संदर्भ में बताया कि 250 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कारवाई की गई है। पांच लोगों पर धारा 110 की कारवाई की गई है। तीन लोगों के विरुद्ध निगरानी प्रस्ताव भेजा गया है। वही तीन लोगों के विरुद्ध सीसीए थ्री की कारवाई की गई है। फरार व वारंटियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की कारवाई की जा रही है।