डॉक्टर शिखा चक्रवर्ती ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच, उमड़ी महिला मरीजों की भीड़।

0
629

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिखा चक्रवर्ती ने प्रखंड क्षेत्र के शेख मझरिया पंचायत भवन परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस जांच शिविर में डॉक्टर शिखा चक्रवर्ती द्वारा दर्जनों महिला एवं किशोरी रोगियों की जांच करते हुए निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। उन्होंने महिला एवं किशोरियों से संबंधित बीमारियों के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि ठंड के इस मौसम में अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें तथा खानपान ताजा एवं शुद्ध रखें। इस जांच शिविर में लिकोरिया, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, थायराइड, एनीमिया , मासिक धर्म , दर्द बुखार सहित अन्य बीमारियों की जांच कर उचित दवा देते हुए परामर्श दिया गया । गौरतलब हो कि मुखिया हरी लाल यादव के पहल पर आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में महिला एवं किशोरी रोगियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।इस मौके पर पंचायत के मुखिया हरिलाल यादव , आफताब आलम, समाजसेवी दिलीप यादव सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here