बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा निवासी बिहार बंगाली संगठन के अध्यक्ष सह प्रदेश महा सचिव जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ डॉ0 अनुकूल सरकार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के उपलक्ष्य में धन्यवाद ज्ञापित किया है। डॉ0 अनुकूल सरकार ने बताया कि बिहार के सर्वमान्य नेता सदी के महामानव विकाश पुरुष एवं आधुनिक समाज के शिल्पकार माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी बिहार का मान सम्मान के साथ साथ अपनी कार्यो के प्रति जाने जाते है। उनको विकाश पुरुष के नाम से जाना जाता है। उनके कार्यो के प्रति हमे सिख मिलती है। उनके जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाओं के साथ बधाई ज्ञापित करते है।