बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलहा बरियरवा पंचायत के बरियारवा गांव निवासी दुखनी देवी ने गुरुवार को एस पी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के ऊपर कारवाई कराने की गुहार लगाते हुए आवेदन भेजा है। आवेदिका ने बताया कि चौतरवा थाना कांड संख्या 317 के आरोपियों के विरुद्ध कारवाई करने को ले आवेदन भेजा है। उसने बताया कि 30 नवंबर को उसके पड़ोसी गोरख साह, शोभा देवी व सत्येंद्र कुमार ने उसकी मां राजपति देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बताते हैं कि आरोपियों द्वारा आने जाने की सड़क पर खूंटा गाड़कर बकरी बांधी गई थी। जिससे आने जाने में दिक्कत हो रही थी।इसी बात को लेकर कहने पर आरोपियों ने पहले गाली गलौज किया। फिर बात बढ़ने पर मारपीट कर उसकी मां को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसका इलाज जारी है। वही आरोपियों द्वारा अब उसे धमकी दी जा रही है।