मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया मोतीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम परिसर में आदित्य सेवा सदन के सौजन्य से सात दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मझौलिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस . कुमार ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया।उन्होंने बताया कि आदित्य सेवा सदन के सौजन्य से लगातार 3 वर्षों से टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होते आया है। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। साप्ताहिक क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच परसा एवं बरवा विरवा के बीच खेला गया।मैच की शुरुआत बरवा बिरवा के टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया ।
बरवा बिरवा की टीम ने 16 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गए लक्ष्य की पीछा करने उतरी परसा की टीम ने 14 ओवर में 154 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की । गौरतलब हो कि 40 बॉल पर 87 बनाकर मैन ऑफ़ द मैच संदीप कुमार बने तथा क्रिकेट टूर्नामेंट की कमेंट्री अभिषेक कुमार एवं प्रदीप सिंह ने की।बताते चले कि आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीम भाग लेंगे जिसमे विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 3100 रुपये का इनाम दिया जायेगा।तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 2100 रुपये का इनाम दिया जाएगा । मौके पर समाजसेवी राजन कुमार, प्रदीप कुमार सिंह ,गोलू कुमार श्रीवास्तव, प्लांटी पांडेय ,विजय कुमार ,विक्की कुमार ,सुद्दू कुमार ,हसीमुल्लाह अंसारी ,विकी कुमार , महबूब आलम , आदि उपस्थित थे।