मझौलिया शांतिमोहन नेवाटिया बाजार काम्प्लेक्स में हुआ विवाद, सूचना पर पहुंची पुलिस कराया मामले को शांत।

0
653

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया बाजार स्थित शांति मोहन नेवटिया कम्प्लेक्स में किरायदार और मकान मालिक में विवाद और तनाव को लेकर देखते देखते काफी भीड़ का आलम हो गया एक दूसरे पक्ष के समर्थक भी काफी संख्या में पहुच गये ।

काफी भीड़ और हो हल्ला की सूचना मिलते ही मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार दलबल के साथ पहुंच मामले को शांत कराते हुए अपने अपने कागजात को पेस कर एक बैठक के द्वारा मामले को आपस में सुलह करने की बात कही।उन्होंने बताया कि अगर शांतिपूर्ण कार्य नही किया गया तो कानूनी कार्यवाई की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here