गंडक नहर में पानी आने से किसानों में दौड़ी खुशी की लहर।

0
558

बगहा/चौतरवा। तिरहुत गंडक नहर में मंगलवार को पानी आने से किसानों में खुशी देखी जा रही है। इसके पूर्व किसान गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए बेचैन थे। कारण कि हरहा नदी में भी पानी नहीं था। पिछले साल अनुमान से काफी कम वर्षा होने से हरहा नदी में भी पानी पर्याप्त नहीं हो सका था। ऐसे में गंडक नहर के बगल के खेतों की सिंचाई के लिए एक मात्र नहर का पानी ही था। वही नहर में पानी देखकर किसानों में अपने खेतों की सिंचाई के लिए होड़ सी मची हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here