पतिलार अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की हुई बैठक।

0
368

बगहा/चौतरवा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतिलार में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। जिस को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सक एस एन महतो ने कहा कि नवजात के देख-भाल, बीमार एवं कमजोर नवजात की पहचान एवं उसके विशेष देख भाल पर विशेष ध्यान रखें ।सभी ए.एन.एम एवं आशा फैसिलेटर को बिंदुवार जानकारी देते हुए बताया कि नवजात बच्चों विशेषकर कमजोर व बीमार नवजात देख भाल के अभाव में मर जाते हैं। सभी को प्रशिक्षण में बताया गया कि उनके द्वारा समुदाय के लोगों को जागरूक करें।नवजात को जन्म के तुरंत बाद माँ का स्तनपान करवाने, छः माह तक सिर्फ स्तनपान अर्थात माँ के दूध के अलावा कुछ भी नहीं, साफ व सुखी नाल, नवजात की गर्माहट के लिये अच्छे तरीका से ढक कर रखने एवं कमजोर नवजात जिसका वजन 2000 ग्राम से कम हो, जन्म के समय स्तनपान करने में अक्षम हो उन्हें विशेष देख भाल को लेकर माताओ को जागरूक करें। उपरोक्त बातों का ध्यान रखते हुए बच्चों के जीवन को बचाया जा सकता है। वही बताया गया कि परिवार नियोजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर प्रत्येक बुध,शुक्र व शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा जाएं। बैठक में स्वास्थ्यकर्मी रमेश रंजन,राम कुमार शर्मा, डब्लू एच ओ मॉनीटर मनीष कुमार,रंजन कुमार वर्मा,फैसी लेटर समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here