बेतिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। बेतिया के चर्च रोड स्थित कॉस्मेटिक गोदाम में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बेतिया नगर के सबसे व्यस्ततम इलाके चर्च रोड स्थित कॉस्मेटिक के गोदाम में आग लग गई। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम और स्थानीय नगर थाना और कालीबाग ओपी थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंची और आग बुझाने में जुटी गई । कोई मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं गोदाम के मालिक गौतम ने बताया की शार्ट सर्किट से यह आग लगी है। जिसमें करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति और कॉस्मेटिक का सामान जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन के द्वारा आग पर काबू पाया गया।