विद्यालय में जांच करने पहुंची बगहा एक बीईओ, बच्चों के बीच घट गया भोजन।

0
564

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट….

बगहा/भैरोगंज। बगहा एसडीएम डॉ0 अनुपमा सिंह के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में बगहा एक प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज भैरोगंज के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में विद्यालय को जांच करने के लिए बगहा एक के शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय की गतिविधियों की जांच की जांच के दौरान मध्यान भोजन, वर्ग कक्षा, शौचालय, मध्यान भोजन कि मेनु कि जानकारी शिक्षक को भी रहना चाहिए। निम्नलिखित समस्या की जानकारी विद्यालय के बच्चों से भी लिया गया। विद्यालय के महिला शिक्षिका ने एक स्वर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अपनी समस्या को रखा। उन लोगों ने शौचालय एवं पेयजल की समस्या पर जोर देते हुए बताया। शिक्षकों का कहना था कि इस विद्यालय में बड़ी बच्चिया एवं नौ महिला कार्यत है। जिसमें 6 महिला शिक्षक एवं चार महिला रसोइया हैं। इन लोगों के अलावा लगभग 1000 बच्चों के बीच मात्र एक शौचालय है। जिसको लेकर शौचालय की बड़ी समस्या रहती है। विद्यालय के बच्चो के बीच मध्यान भोजन घटने कि घटना को लेकर प्रधान शिक्षक को घेर लिया और अपनी समस्या को कहने लगे और इस विद्यालय में मात्र 9 थाली है जिसको लेकर बच्चों को मध्यान भोजन में भी समस्या उत्पन्न होता है ।विद्यालय के छात्र एवं रसोईया ने एक स्वर में बताया कि 1:30 तक विद्यालय में अंडा नहीं आया था। जिसको लेकर आधे से ज्यादा बच्चा बिना अंडा के ही खाना खाए हैं। रसोईया ने दबी जुबान से कहीं की हम लोग को नियमावली के अनुसार चावल एवं सामग्री नहीं मिलता है। जिसके कारण बच्चों में खाना घट जाता है। और इस विद्यालय में मात्र 12 ही थाली है। जो बच्चों को बैठाकर खाना खिलाने में काफी समस्या उत्पन्न होता है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा बगहा एसडीएम को आवेदन दिया गया था। इस विद्यालय में मेनू के हिसाब से खाना नहीं बनता है। जिसको लेकर जांच करने की जिम्मा मुझे एसडीएम कार्यालय से सौपा गया है। उस आवेदन के आलोक में इस विद्यालय में शुक्रवार के दिन पहुंचकर विद्यालय का जायजा लिया गया। जिसमें बच्चों से बात की गई बच्चों ने बताया कि भोजन मेनू के हिसाब से मिलता है। कुछ शिक्षक के द्वारा बताया गया कि यहां पर शौचालय पानी की काफी समस्या है बच्चों के बीच मध्यान भोजन जो घट गया था इसके बारे में रसोईया से पूछा गया तो रसोईया ने बताया कि गैस के अभाव में खाना सही नहीं बना था। जिसको लेकर खाना घट गया है। जो बच्चा खाना नहीं खाऐ हैं उन बच्चों के लिए फिर से खाना बनाकर बच्चों को खिलाने के लिए रसोईया को आदेश दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here