शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का बेतिया में हुआ भव्य स्वागत।

0
663

बेतिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। बिहार में शिक्षा विभाग के जितनी संख्या शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के विरोधियों की है। वहीं उतनी ही संख्या उनके प्रशसंकों की है। इसकी बानगी तब नजर आई, जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बेतिया के चनपटिया पहुंचे। जहां चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग में शिक्षकों के प्रशिक्षण संस्थान में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों ने न सिर्फ उन्हें माला पहनाया, बल्कि उनकी आरती उतारी गई और फूलों की बारिश की। अपने इस स्वागत से केके पाठक भी खुश नजर आए। अपने बेतिया दौरे पर इस तरह के स्वागत की उम्मीद खुद एसीएस केके पाठक को भी नहीं थी। कड़क मिजाज के आईएएस अधिकारी अपने इस स्वागत से अभिभूत नजर आए। वही इस दौरान उन्होंने जिले एम जे के कालेज , कुमारबाग डायट प्रशिक्षण केन्द्र, बेतिया बीपीन हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया ।वहां उपस्थित शिक्षकों से पूछा कि विद्यालय मे कितने समय तक रहते हैं, वही नये शिक्षको का प्रशिक्षण चल रहे कुमारबाग डायट मे जाकर शिक्षको से हाल भी जान रहे है। उन्होंने कि कहा डेली आकर ले प्रशिक्षण ।

विद्यालय मे कैसे बच्चो को पढाना चाहिये नही जानेंगे तो आपको समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।उन्होंने नया फरमान जारी करते हुए कहा कि प्राइवेट विद्यालय की तरह अब सरकारी विद्यालय में भी पेरेंट्स मीटिंग अनिवार्य है। छात्रों के अभिभावक से यह जानकारी ले की शिक्षा में कितनी गुणवत्ता है। प्रत्येक शनिवार को अभिभावक मीटिंग जरूरी है सरकारी विद्यालय में यह फरमान अब बिहार भर में लागू किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय के शौचालय से लेकर स्मार्ट क्लास तक का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here