जाम कि समस्या से घंटो जुझते रहते हैं राहगीर।

0
446

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…

बगहा/भैरोगंज। आजकल जाम की समस्या से शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी परेशान है। गन्ना का सीजन चल रहा है। और दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों पर बड़ी वाहनों की आवगमन के कारण लोगों को घंटो भर जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस पर जनप्रतिनिधि से लेकर संबंधित अधिकारी भी ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण लोगों को जाम में फस जाने से अत्यंत जरूर कार्य भी बाधित हो जाता है। यह नजारा रविवार के दिन नड्डा चौक से लेकर कपरधिका गांव में यह नजारा देखने के मिला ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण सिंगल रोड पर बड़े वाहनों की आवागमन था। जिसके कारण दो बड़े वाहनों को निकालने के समय काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जगह कम होने के कारण घंटे भर लोग जाम की समस्या से जुझ रहे है। लेकिन स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी मामला देखकर मौन साधे रहते हैं। राहगीर पवन मिश्रा, राजपाल यादव, विकास उपाध्याय, राजेश सिंह, सुभाष यादव ,रत्नेश पांडेय, नंदन ठाकुर इत्यादि ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सिंगल रोड पर बड़ी एवं ओवरलोड वाहनों के आवागमन प्रत्येक दिन लगा रहता है। जिसके कारण चौक चौराहा से भारी वाहनों को निकलने में लोगों को घंटे भर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण जाम में फांसे लोगों को 1 घंटे के काम में 5 घंटा से भी ज्यादा समय लग जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here