गुरचुरवा रेलवे गुमटी संख्या 182 के समीप की है घटना ।
मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। रक्सौल से दिल्ली जा रही 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस में उसे समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब सत्याग्रह एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। खबर के मुताबिक गुरचुरवा रेलवे गुमटी संख्या 182 के समीप अचानक चलती ट्रेन में धुआं उठने लगा जिसको देख पैसेंजरों के बीच शोर गुल होते हुए अफरातफरी का माहौल हो गया । ट्रैन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया और बोगी संख्या S 4 के ब्रेक शोल में लगी कथित आग को बुझाने का प्रयास करने लगा।
कड़ी मशक्कत के बाद उठते हुए धुए पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक यात्री डिब्बे से उतरकर इधर-उधर भागने लगे। बताया जाता है कि लगभग 20 मिनट से अधिक ट्रेन खड़ी रही। स्थिति सामान्य होते ही अच्छी तरह जांच कर चालक ने ट्रेन को आगे बढ़ाया। बताया जाता है कि इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है।हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है।