जमीनी विवाद में नही उठ रहा कचरा, बीमारी होने की बढ़ी आसंका।

0
561

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत हर पंचायत के हर वार्ड में कचरे का उठाव के लिए स्वच्छता ग्रहीयो की चयन की गई। और स्वच्छताग्रहीयो के देखरेख के लिए पर्यवेक्षक की भी चयन किया गया ताकि पंचायत के वार्डों में कार्ययत स्वच्छताग्रही किसी प्रकार की लापरवाही नहीं कर पाए लेकिन। कचरा प्रबंधन का भवन बनने पर कुछ लोगों के द्वारा रोक लगा दिया गया है।हालांकि कुछ पंचायत में स्वच्छताग्रहियो की चयन भी की गई और कचरे की उठाव भी किया जा रहा है। लेकिन बगहा एक प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज नड्डा में अभी तक कुछ वार्डों में स्वच्छताग्रही की चयन भी नहीं की गई है और ना ही कचरे की उठाओ की जा रही है जिसके कारण पंचायत के वार्ड के गली एवं मुख्य सड़कों पर कचरे की ढेर पड़ी रहती है कचरे की ढेर में कुछ ऐसे अभीष्ट पदार्थ रहते हैं जो पक्षी एवं आवारा पशुओ कि जान जाने कि सम्भावना रहती हैं। कुछ कचरे की ढेर से पक्षी कुछ चुनते हैं लेकिन कुछ जहरीले सामान मिलने की संभावना भी रहती है और कचरे की ढेर में ज्यादातर प्लास्टिक भी पड़ी रहती है। जो की प्लास्टिक पर प्रतिबंधित रहने के बावजूद भी प्लास्टिक की ढेर देखने को मिलता है। कचरा उठाव नहीं होने के बारे में विते कुछ दिन पहले बगहा एक के बीसीओ संजय जायसवाल से पूछने पर उन्होंने बताया कि नड्डा पंचायत में सात, आठ, दो, में चयन नहीं की गई है। वहां पंचायत सचिव के द्वारा स्वच्छता ग्रहीयो कि चयन की प्रक्रिया शुरू है। 10 दिन के अंदर में पंचायत से कचरा की उठाव की कार्य शुरू कर दीया जाएगा लगभग एक माह बितने के बावजूद भी अभी तक नड्डा पंचायत से कचरा की उठाव नहीं की जा रही है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अविनाश पांडेय ने बताया कि मेरे पंचायत में कचरा उठाव के लिए जिस जमीन पर भवन बन रहा था। उस जमीन पर विवाद चल रहा है जिसकी जानकारी मैंने पंचायत सचिव एवं संबंधित अधिकारी को दे दिए हैं। कचरे की भवन नहीं बनने के कारण मेरे पंचायत में कचरे कि उठाव नहीं की जा रही है। इस संबंध में बगहा एक प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन कुमार से खबर लिखे जाने तक मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here