बेतिया/लौरिया/नरकटियागंज। आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना में मौतों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में लौरिया नरकटियागंज के पंडई चौक पुल के समीप ट्रक व बाइक की भिड़ंत में एक युवक की घटना स्थल पर मौत होने की सूचना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर शिकारपुर थाना की पुलिस पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक लौरिया थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव निवासी श्यामसुंदर पंडित है। खबर लिखे जाने तक अशिकारिक पुष्टि नही हो पाई है।