होने लगी छठ घाटों की साफ सफाई ।

0
531

भैरोगंज से राजेश कुमार कि रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज। दो दिन तक चलने वाली हिंदुओं का महान आस्था का पर्व छठ पूजा को देखते हुए हर जगह छठघाटों कि साफ सफाई की कार्य शुरू हो गई है। और बाजार में भी रौनक आ गई है। छठवर्ती अपने छठ पूजा की सामग्री खरीदने के लिए बाजार में जुटना शुरू कर दिए है और ग्रामीण क्षेत्र में पोखरा एवं तालाब पर होने वाली हिंदुओं का महान आस्था का छठ पूजा को लेकर छठ घाट की सफाई शुरू हो गई है ।छठ घाट की सफाई में बड़े बुजुर्ग के साथ बच्चे भी मिलकर छठ घाट की सफाई करने में जुट गया है। बगहा एक प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज भैरोगंज के लक्ष्मीपुर गांव के छठ घाट की सफाई ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है छठ घाट पर उपस्थित अखिलेश यादव, संदीप राय ,प्रदीप गिरी धीरू पांडेय नीरज पांडेय, दीपक साह,नीरज साह पवन मिश्रा, सुनील पांडेय इत्यादि ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी छठ घाट की सफाई की जा रही है इस साल भी छठ व्रतियों को किसी प्रकार की पूजा अर्चना में समस्या उत्पन्न न हो जिसको देखते हुए छठ घाट की सफाई छठ घाट पर होने वाली हर समस्या पर ध्यान दिया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार के छठव्रतियों को पूजा अर्चना करने में कोई समस्या उत्पन्न ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here