बेतिया। गन्ना सत्र शुरू होते ही ओभरलोडिंग ट्रक व ट्रैक्टर ट्रेलर से सड़कों पर जाम सहित दुर्घटनाओं का शिलशिला लगातार बढ़ने लगा है। वही इस जाम की समस्या व गन्ना लदी ओभरलोडिंग से विगत दिनों कई लोगों की जान चली गई। उसके जिम्मेदार कौन है? उक्त बात ह्यूमन राईट के पश्चिम पंम्पारण के जिला अध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी ने कहा वही गुरुवार की रात्रि लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग ओभरलोड ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घंटो तक सड़क जाम रहा गनीमत रही कि रात होने के कारण बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। आगामी छठ पर्व को लेकर चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में भीड़ लगी रहती है। जिसको देखते हुए रिपुसूदन द्विवेदी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय प्रसाशन से इस समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई है। वही इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन को इसपर ध्यान देना चाहिए की ओभर लोडिंग न हो, ट्रैक्टर में तेज आवाज में साउंड सिस्टम न हो, तथा चौक चौराहों पर रफ्तार धीमी हो। तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन को चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की मांग किया है।