बगहा/चौतरवा। चौतरवा निवासी मनी कर्मकार के 22 वर्षीय पुत्र मनोज कर्मकार की मौत गुरुवार की शाम दिल्ली में हो गई।उसके पिता ने बताया कि एक माह पहले ही वह चौतरवा से दिल्ली कमाने गया था। बहुत कुछ सपना संजोए था। मां बाप का इकलौता पुत्र था। उसकी तीन बहनों में दो बहन माधुरी और पूजा की शादी हो चुकी है।परंतु सबसे छोटी पूनम की शादी अपनी कमाई से धूम धाम से करने की तमन्ना थी।परंतु उसकी मौत के साथ सबकुछ समाप्त हो गया। मौत की खबर सुनते ही मां पदमा देवी बेहोश होकर गिर गई। जब जब होश आता बेटे को खोजने लगती। शुक्रवार को जैसे ही एंबुलेंस पहुंचा।परिवार में कोहराम मच गया। परिजन समझाने में जुटे थे। तीनों बेटियां मां की आंसू पोंछती सांत्वना देती।कहती कि मां मत रोओ ।हम तीन बेटी नहीं बेटे हैं।तुम्हारे बुढ़ापे का सहारा बनेंगे।