भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट
बगहा/भैरोगंज। स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसका अध्यक्षता बगहा पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार के द्वारा किया गया ।शांति समिति की बैठक में भैरोगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने पूजा पंडाल के पूजा समिति के अध्यक्ष अपने पूरे सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक में उपस्थित हुए। थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र में आठ जगह पंडाल बनाया गया है जिसमें सभी जगह के पूजा समिति अपने पूरे सदस्यों के साथ बैठक में भाग लिए बैठक के दौरान पूजा समिति को यह निर्देश दिया गया कि जुलूस के किसी प्रकार का हथियार नहीं निकलना चाहिए, जुलूस के समय विस्फोटक सामान नहीं रखना है, जुलूस को किसी भी जगह पर 5 मिनट से अधिक नहीं रुकेगी। जुलूस के सुरक्षा के लिए समिति के बने लोगों के नियंत्रण में रहेगा। जुलूस के दौरान विस्फोटक नारे नहीं लगानी है ।जुलूस एवं मेला में मेला कमेटी के सदस्यों के द्वारा नियंत्रित रखना है। मेला एवं जुलूस में किसी प्रकार की विवाद खड़ा नहीं करनी है। किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो मुझे से बताएं या तैनात पुलिस अधिकारी को होने वाले समस्या से अवगत काराए समिति के बैठक में आठ जगह बने पंडाल के लिए लाइसेंस धारी के बीच मेला कमेटी के सदस्यों के बीच लाइसेंस का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित रहें थानाध्यक्ष लालबबु प्रसाद यादव ,महिला कांस्टेबल आरती कुमारी, पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र गुप्ता, भारत कुमार , मंगल भगत, नन्दलाल कुमार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के साथ-साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।