मां काली मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

0
575

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज। नवरात्र को लेकर हर देवी मां के मंदिरो पर भक्तों की भीड़ लगी हुई है।नवरात्र के समय चल रहा है जिसके कारण चारों तरफ भक्ति सागर में सभी लोग डुबकी लगा रहे हैं। देवी मंदिरों में भजन अर्चना पूजा पाठ चल रही है। देवी मां के मंदिरों में बच्चे बूढ़े एवं पुरुष मां के दरबार में अपने हाजिरी लगाने के लिए भोर से ही स्नान कर मंदिर जाने की तैयारी में जुत गए हैं। महिला एवं पुरुष से पीछे छोटे-छोटे बच्चे भी नहीं है। भोर में ही ही उठकर फूल तोड़ने के लिए किसी को जगाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है बच्चे अभिभावक से पहले जाग जा रहे हैं और उठकर अपने माता-पिता के लिए भी फूल तोड़कर लाकर दे दे रहे हैं लक्ष्मीपुर काली स्थान में मंगलवार के दिन सुबह से ही भक्तगणं मां के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए हैं भक्तों का कहना है कि इस मां के दरबार से आज तक कोई खाली लौटकर नहीं गया इस दरबार में जो भी भक्त मां से मन्नत मांगते हैं तो मां उनकी मन्नत पूरा करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here