भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…
बगहा/भैरोगंज। नवरात्र शुरू है और आज दूसरा दिन नवरात्र है जिसको लेकर प्रशासन भी पूजा समिति की गतिविधि पर नजर बनाई हुई हैं। क्षेत्र में हो रहे पूजा को थानाध्यक्ष के द्वारा खुद निगरानी की जा रही है। पूजा समिति के साथ बैठ कर समिति के सदस्यों को हिदायत दिए की मेला एवं पूजा पाठ में किसी प्रकार का समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। पूजा समिति के सदस्यों में जो भी सदस्य पूजा समिति के द्वारा किसी प्रकार के विवाद से बचें एवं जो व्यक्ति विवाद कर रहे हैं उन लोगों को समझा बूझकर मामला शांत करने का प्रयास करेंगे। और पूजा अर्चना के समय धीमी आवाज में ही बाजा बजाना है। ताकि अगल-बगल के दुकानों एवं लोगों को बाजा से किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो अगर किसी प्रकार की समस्या है तो मुझे बताएं। स्थानीय थाना क्षेत्र के डाबरा चौक पर स्थित पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि पूजा समिति के सदस्यों को बैठक समझाया गया है हिदायत दी गई है कि मेला में किसी प्रकार का उपद्र नहीं होनी चाहिए मेला में जो भी लोग मेला करने आते हैं उन्हें उनकी सुरक्षा करना प्रशासन के साथ-साथ पूजा समिति का भी कर्तव्य है। पूजा में लाइट का व्यवस्था होनी चाहिए ताकि दूर से ही कोई विवाद हो रहा है उसे दिखाई दे मेला में हो रहे पूजा पाठ के दौरान बाजा को धीमी आवाज में पूजा अर्चना करना है। ताकि मेला में आए हुए दुकानदार एवं लोगों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। मौके पर उपस्थित दुर्गा समिति के अध्यक्ष राजकौशल यादव, उपाध्यक्ष गौरीशंकर यादव, राजपाल यादव, प्रदीप गिरी, अर्जुन यादव सतीश राय इत्यादि मेला समिति के साथ-साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे।