बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में चार मामलों की सुनवाई की गई। राजस्व कर्मचारी अमित कुमार व अजीत कुमार ने बताया कि फरियादियों द्वारा कुल चार मामले सुनवाई के लिए लाए गए।जिनपर व्यापक चर्चा के बाद दोनों पक्षों से उनके साक्ष्यों को प्रस्तुत करने को कहा गया। परंतु फरियादियों द्वारा संतोषजनक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जिसके कारण उन्हें पुनः अगली तिथि मुकर्रर की गई।मौके पर ए एस आइ दिलीप तिवारी, ललन प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।