मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक दिन पहले पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। नेता से लेकर आमजन स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसी कड़ी में पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बहुअरवा पंचायत में मुखिया देवी सहनी मौजूदगी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत झाडू लगाकर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पंचायत के मुखिया देवी सहनी ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी की जयंती है। उन्होंने स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वच्छ भारत की कल्पना की थीं।सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए और श्रमदान कर अपने परिसर को स्वच्छ बनाने में भागीदारी देनी चाहिए । इस मौके पर बिंदा साह , बिनोद सहनी , सुगी देवी , चंदा देवी , सरीता देवी , चुमन सहनी , गरीब दास सहित अन्य मौजूद थे ।