प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के चाकंद–बेलागंज इकाई की बैठक हुई संपन्न।

0
621

बिहार/गया। गया जिला के चाकंद के लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल में प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के चाकंद–बेलागंज इकाई की बैठक संपन्न हुई। बैठक में इस क्षेत्र के कई स्कूल संचालक उपस्थित हुए। बैठक में प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन को मजबूत करने पर चर्चा हुई। संचालकों ने कहा की हमलोग समाज को शिक्षित करने जैसा महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं मगर साथ ही कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में संगठन रहने पर इन समस्याओं के निराकरण में सुविधा होगी। राज्य सरकार की नीतियों के कारण भी निजी स्कूलों को निशाना बनाया जा रहा है। जबकि शिक्षा में निजी स्कूलों की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता है। ऐसे में सरकार को सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए।बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला कार्यसमिति सदस्य वसीम अंसारी ने की। बैठक में चंदन कुमार मिश्रा , विनोद कुमार गुप्ता, मेहदी हसन, शकील अहमद व नीरज कुमार समेत कई स्कूल के संचालक और निदेशक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here