आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की बैठक हुई संपन्न,आगामी 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा शुरू ।

0
542

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन पटना के आह्वान पर मझौलिया के ए . एच होली मिशन स्कूल परिसर में प्रखंड आंगनबाड़ी सेविका संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें अध्यक्ष रीना देवी महासचिव सावित्री कुमारी और सचिव बबिता देवी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगी। यह आंदोलन सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध किया जा रहा है। चुनाव से पहले संकल्प पत्र में बिहार सरकार के द्वारा मानदेय दोगुना करने एवं सम्मानजनक देने की बात कही गई थी लेकिन यह वादा सरकार सत्ता में आते ही भूल गई।

सरकार के सामने अब हमारी मांगों को मांगने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। जबतक सरकार हमारी मांगो को पूरा नही करती है तो 29 सितंबर से हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे तथा सरकार के विरुद्ध बिगुल फुकते हुए गद्दी से उतारने का प्रयास करेंगे। इस बैठक में मंजू देवी गीता देवी आशा देवी मीरा शर्मा मिंता कुमारी पूनम कुमारी तबस्सुम आरा फरहनाज बेगम सुहासिनी देवी नीलम देवी किरण कुमारी किरण देवी लालसा देवी माया देवी प्रियंका कुमारी रंजू कुमारी कलावती देवी सहित सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here