भाजपा अनूसुचित जाति मोर्चा की बैठक सम्पन्न।

0
799

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बैठनिया भानाचक पंचायत मे अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा की बैठक बुधवार को श्यामपुर बैठनिया वार्ड नं 1 में सम्पन्न हुई।जिसमें मुख्य अतिथि गोपालगंज के पूर्व सांसद, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधानपार्षद जनक चमार ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा दलितों को मान सम्मान देने का काम करती है।भाजपा सरकार ने ही बाबासाहेब को भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया था।मौके पर उपस्थित दलितों को जागरूक करते हुए कहा कि दलित समुदाय शिक्षित बने ,परिवार नियोजन का पालन करे तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का प्रयास करें।मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे बिभिन्न जन कल्याणकारी विकास योजनाओं का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी सबका साथ सबका विकास का काम करते हैं।संत शिरोमणि बाबा रविदास की महिमा का चर्चा करते हुए कहा कि बहुत जल्द जिलामुख्यालय में महादलितों का महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा।जिसकी सफलता के लिए भारी संख्या में दलित समुदाय शामिल हो।मौके पर उपस्थित अनुसूचित जाति मोर्चा के अनिल राम तथा मुखिया सत्यप्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार में दलित विकास एवं उत्थान के लिए अनेक विकास योजनाएं चलाई जा रही है।

बाबासाहेब ने संविधान के माध्यम से समतामूलक समाज प्रदान किया है।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रुपक श्रीवास्तव, कृष्णा पासवान, प्रेम साह, ठाकुर राम,रामनाथ राम,धनेश साह, पंजाबी सिंह, कमल मुखिया, रवि सिंह, नंदकिशोर राम,राधेश्याम पटेल,कृष्णमुरारी पटेल मैनेजर प्रसाद प्रमोद प्रसाद आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here