बगहा। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पतिलार पीएचसी के समीप आज 3 बजे भोर में गोरखपुर से आ रही एक सुपर भी आई पी नामक सवारी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चली गई।जिसमें बस के शीशा टूटने के कारण चालक घायल हो गया।वही इस दुर्घटना में अन्य किसी के हताहत होने की सूचना नही है।बताया जा रहा है कि गोरखपुर से आ रही बस में कोई पैसेंजर नही बैठा था,बस खाली जा रही थी कि अचानक पतिलार पीएचसी के सामने बस अनियंत्रित हो गया और सड़क के नीचे चला गया।गनीमत रही की हॉस्पिटल की बिल्डिंग बच गई,किन्तु बस सामने के बिजली पोल में टकरा गई जिससे पोल टूट गया और टकराने से बस का शीशा टूट गया।वही मौके पर पहुंची चौतरवा थाना पुलिस ने घटना का जायजा लिया है।