क्षतिग्रस्त सड़कों की अबतक मरम्मत कार्य नहीं, राहगीरों के लिए बनी बड़ी मुसीबत।

0
391

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज। सड़कों के निर्माण के बाद रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे ना सिर्फ सड़कों के टूटने का खतरा बना रहता है। वहीं इससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। एक ऐसा हि ममला सामने आया हैं। लखनिया से डबरा चौक तक बने इस सड़क में बीते दिनों हुए बारिश से दर्जन जगहों पर रेनकट हुआ है। जिससे कई गड्ढे बन गए हैं। इससे सड़कों को नुकसान होने की संभावना तो बनी हीं हुई है। कभी भी भयानक हादसा भी हो सकता है। रेनकट वाले गड्ढे इतने गहरे एवं खतरनाक है कि इसमें कोई भी दो पहिया या चार पहिया चालक फंस सकता है। साथ हीं गंभीर रूप से जख्मी भी हो सकता है। इस सड़क से स्कुल के बच्चों का वाहन के अलावा अन्य कार्ये के लिए वाहनों एवं मोटरसाइकिल कि आवा गमन रहता हैं। वाहन चालकों कि छोटी सी चुक बडी दुर्घटना हो सकता है। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों का इसपर ध्यान नहीं है। राहगीर रत्नेश पांडेय का कहना है कि इसको मरम्मत करना जरूरी है। नहीं तो कभी भी बडी घटना घट सकती हैं। राजपाल यादव का कहना हैं कि सड़कों के निर्माण में कमाई की बात रहती है। इसलिए इस पर अधिक ध्यान दिया जाता है। बनने के बाद इस तरफ कोई देखने तक नहीं आता है। राहगीर प्रमोद यादव का कहना है कि इसको मिट्टी भरकर हीं सही किया जा सकता है। पर बारिश का मौसम बीत जाने के बाद भी इस तरफ संबंधित विभाग का ध्यान नहीं है। इन बड़े- बड़े गड्ढों में कभी भी वाहन चालक अनियंत्रित होकर जख्मी हो सकते हैं। जो राहगीरों के लिए मुसीबत बन चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here