भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट….
बगहा/भैरोगंज। पंचायत में हुए कार्य सत्र 2022 से लेकर 2023 तक के कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया जिसमें विभाग के द्वारा आवंटित पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी की टीम के द्वारा पंचायत में हुए योजनाओं एवं जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, स्वच्छता अभियान इत्यादि
का जांच किया गया। बगहा एक प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज भैरोगंज के पंचायत सरकार भवन में सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी के जांच के उपरांत ग्राम सभा एवं जनसुनवाई दिनांक 28 -8 -2023 दिन सोमवार को पंचायत सरकार भवन मे बैठक किया गया जिसका अध्यक्षता दीनानाथ साह के द्वारा किया गया सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी टीम के श्रीमती संध्या कुमारी ने बताया कि मेरे साथ ममता देवी, अंजली देवी के द्वारा 2022 से लेकर 31 3 2023 तक के कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया जिसमें भैरोगंज पंचायत के 15 वार्डों में मनरेगा विभाग के द्वारा चल रहे कार्यो कि समीक्षा की गई एवं जन वितरण प्रणाली की दुकानो के लाभुकों के द्वारा जानकारी मिली कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा कुछ राशन की कटौती की जाती है। इनके साथ-साथ पंचायत में चल रहे योजनाओं के लाभुक से पूछताछ की गई है स्वच्छता अभियान एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की भी जानकारी ली गई जांच के उपरांत कुछ जनवितरण प्रणाली एवं अन्य विभाग में भी कमियां पाई गई जिसको लेकर सुधार करने की निर्देश दिया गया एवं लोगों से सहमति लिया गया तो उपस्थित लोगों ने बताया कि इनलोगों को एक बार सुधारने का मौके दिया जाए। अगर दोबारा यह गलती करते हैं। तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए दीनानाथ साह ने बताया कि टीम के सदस्यों के द्वारा घर-घर जाकर पंचायत में चल रही योजनाओं की जांच की गई और जांच के द्वारा जो भी अनियमितता पाई गई वह ग्राम सभा सह जन सुनवाई के बैठक में सभी को बताया गया और सर्वसहमति से जनवितरण प्रणाली एवं मनरेगा, स्वच्छता अभियान के तहत जो भी योजना चल रही है उसे सुचारू रूप से चलाने का कहा गया और जो भी कमियां है उसे सुधारने के लिए कहा गया अगर दूसरी बार ऐसी गलती पाई जाती है तो किसी को भी बक्सर नहीं जाएगा और गलती पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को लिखा जाएगा। मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना दास रोजगार पंचायत सेवक उमेश पाल इंदिरा आवास सहायक अजीत कुमार वार्ड सदस्य परम यादव अवधेश यादव महेंद्र बैठा इत्यादि वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।