मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। जनता दल यूनाइटेड का राज्यव्यापी अभियान ग्राम संसद सद्भाव की बात कार्यक्रम के तहत बैठनिया भानाचक पंचायत में पंचायत अध्यक्ष शिव जी यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एन . एन शाही ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी
जन-जन तक पहुंचना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी , जेपी , लोहिया , बाबा साहब अंबेडकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर की सोच को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने समाज सुधार का कार्य शुरू किया। मुख्यमंत्री साइकिल योजना मुख्यमंत्री पोशाक योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना पेंशन योजना आदि के माध्यम से बिहार को लाभ पहुंचाया। जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के गति को पटरी पर लाने का काम किया है। दूसरी तरफ भाजपा सरकार बिहार को उसकी उचित विकास राशि न देकर अन्याय कर रही है। आज लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है देश में फिरका परस्त मजबूत हो रही है। मंदिर मस्जिद हिंदुस्तान पाकिस्तान के नाम पर नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है। ऐसे विभाजनकारी ताकतों से हमें सावधान रहना है। जिला उपाध्यक्ष शंभू पांडे ने कहा कि सड़क बिजली शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार आज सबसे आगे है। किसान हो या मजदूर युवा हो या बुजुर्ग विद्यार्थी हो या व्यवसाई आज सभी के चेहरे पर बिहार में मुस्कान है।
अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीनानाथ साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक हर दृष्टिकोण से मजबूत हुआ है किसानों को समय-समय पर खाद बीज उपलब्ध हो रही है जो बिहार सरकार की देन है। बिहार में सामाजिक सद्भाव और एकता का वातावरण है लेकिन भाजपा इसको तोड़ने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंचायत अध्यक्ष शिव जी यादव ने कहा कि भाजपा को देश हित से कोई लेना-देना नहीं है बस धर्म की राजनीति की रोटी सेकनी है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को गद्दी से उतरना है । सभी वक्ताओं ने बेतिया लोकसभा क्षेत्र से प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एन एन शाही को महागठबंधन दल का प्रत्याशी बनाने की मांग की है। इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल, अरशद आलम , विकास तिवारी, शिवराज चौधुर ,प्रमोद शर्मा , राजिंदर शर्मा ,मनोज पांडेय , सशिकान्त यादव , काशी यादव , जय सिंह राम , अखलेश आजाद , गणेश राम , नेयाज आलम , सिकन्दर शर्मा ,प्रमोद यादव ,बुटाई महतो , प्रहलाद महतो आदि शामिल थे ।