लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वालो के विरूद्ध की जायेगी कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई। जिलाधिकारी

0
1232

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज प्रखंड सभागार, नरकटियागंज में नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा, लौरिया, मैनाटांड़, नरकटियागंज एवं सिकटा अंचल द्वारा किये जा रहे राजस्व कार्यों की हल्कावार समीक्षा की गयी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में अभियान बसेरा फेज 01 एवं 02, ऑनलाईन म्यूटेशन, भूमि हस्तांतरण, मुख्यमंत्री/जिलाधिकारी जनता दरबार, ई-कम्प्लायंस डैशबोर्ड, परिमार्जन, आरओआर, अतिक्रमण, सीडब्ल्यूजेसी, सरजमीनी सेवाएं, सैरात, खास महल, राजस्व कर्मी एप, राजस्व न्यायालय, डाटा केन्द्र-सह-आधुनिक अभिलेखागार आदि के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व प्रशासन की सुदृढ़ीकरण एवं अपेक्षित सुधार के उद्देश्य से यह समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों के निष्पादन हेतु आने वाले व्यक्तियों को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। इस हेतु टीम वर्क के साथ ससमय पारदर्शी तरीके से विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए राजस्व कार्यों को निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता को परेशान नहीं किया जाय। उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाय। नियमानुसार जनता की राजस्व संबंधित परेशानियों को दूर किया जाय। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप नियमानुकूल तरीके से निष्पादन करें। किसी के प्रभाव में आकर अथवा गलत मंशा से नियम के विरूद्ध जाकर कार्यों को संपादित करना बिल्कुल ही गलत है। ऐसे किसी भी कृत्य को अत्यंत ही गंभीरता से लिया जायेगा। राजस्व कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता, कोताही एवं गड़बड़ी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संबंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।साथ ही बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन म्यूटेशन का ससमय पारदर्शी तरीके से निष्पादन कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।अभियान चलाकर लंबित मामलों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निष्पादित करना सुनिश्चित किया जाय। प्रयास यह किया जाय कि ससमय ऑनलाईन म्यूटेशन का कार्य निष्पादित हो जाय। 60 दिनों से अधिक लंबित मामले नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि राजस्व कर्मचारी कार्यों का निष्पादन करने में शिथिलता बरत रहे हैं। ऐसा करना बिल्कुल गलत है। ऐसा करने वाले राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी राजस्व कर्मी राजस्व कार्यों के निष्पादन में किसी भी स्वरूप में शिथिलता नहीं बरतेंगे। राजस्व कर्मचारी अपनी गतिविधि, कार्य संस्कृति में।अपेक्षित सुधार लाएंगे।उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा राजस्व कार्यों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग कराया जा रहा है। इसके माध्यम से एक-एक बिंदु की समीक्षा हो रही है। इसलिए सभी कर्मी सचेत रहकर कार्यों का समयबद्ध तरीके से निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अंचलाधिकारी एवं आरओ कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे तथा कर्मियों पर नजर बनाकर रखेंगे, बिचौलिए कार्यालय पर हावी नहीं हों।राजस्व कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ख्याल रखा जाय। सभी कार्य ससमय नियमानुकूल तरीके से सम्पन्न हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यालयों के संचिकाओं, रेकर्ड आदि अपडेट रखा जाय। कर्मियों के साथ नियमित रूप से बैठक कर कार्यों की प्रगति एवं आ रही समस्याओं का फीडबैक लिया जाय। साथ ही कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं का विधिसम्मत समाधान कराना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में राजस्व कर्मचारियों एवं अमीनों द्वारा उठाये गये विभिन्न मुद्दों का समाधान भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, नरकटियागंज, श्री धनंजय कुमार, एएसडीएम, श्री सरफराज नवाज, डीसीएलआर, नरकटियागंज, श्री कुमार प्रशांत, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, श्रीमती बेबी कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित संबंधित अंचल के सीओ, आरओ, राजस्व कर्मचारी, अमीन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here