मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के राजाभार पंचायत वार्ड नंबर 5 निवासी झुना सिंह की पत्नी नीतू देवी द्वारा अपने ससुर और देवर पर लगाए गए गंभीर आरोप मामले में मझौलिया थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ससुर नागेंद्र सिंह और देवर गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि झुना सिंह की पत्नी नीतू देवी के आवेदन पर कांड अंकित करते हुए दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि नीतू देवी ने अपने ससुर और देवर पर मारपीट कर जख्मी करने तथा घर में घुसकर जेवर और नगदी चुराकर भागने तथा बुरी नियत से घर में घुसने का गंभीर आरोप लगाया है।