तेजी से फैल रही आँखों की बीमारी, डॉक्टर से मिलकर लें परामर्श।

0
564

मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..

बगहा/मधुबनी। मधुबनी प्रखंड के बिभिन्न पंचायतों के गांवो में क्रमशः तमकुहा, दहाव, समसेरवा, कठार धवहिया सहित कई गांव के बच्चों में आंख आने की बीमारी थमने का नाम नही ले रहा है। ग्रामीण इस बीमारी को लेकर परेशान है। मंगलवार को दर्जनों बच्चे जो इस बीमारी से पीड़ित थे वे प्राथमिक स्वाथ केन्द्र दहाव पहुचे। जहाँ बच्चों ने इसकी जानकारी देते हुए पीएचसी के डॉक्टर नासिक ने बताया कि शाम तक 10 से 15 बच्चे आंख की बीमारी की बात लेकर पहुंचे हुए है। वहीं उन्होंने बताया कि बच्चों के आंख लाल हो जा रहे हैं, और कीचड़ ज्यादा निकल रहा हैं। जिससे बच्चों को परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि बच्चों को दवाई दी गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि बच्चों को आई ड्राप के साथ खाने वाली दवाइयां भी दी गई है। एवं बच्चों को बताया गया है, कि दवा के साथ बचाव भी करें, आंखों में चश्मा लगाने सहित पानी से आंखों की साफ सफाई करते रहने की सलाह दी गई है। वही प्रभारी डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि एक दूसरे के संपर्क में आने से बीमारी औरो को भी हो सकती है इस बीमारी से परहेज करने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here