मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..
बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना पुलिस ने धनहा रतवल पुल से 63 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों शराब कारोबारी शराब लेकर टेम्पू से जा रहे थे। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एक टेम्पू सवारी लेकर चौतरवा के तरफ जा रहा था। जिसको पुलिस द्वारा जांच किया गया। जांच के दौरान दो लोगो के बैग से कुल 63 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वही शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक लौरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी मुन्नी राउत, तथा दूसरा शिकारपुर थाना क्षेत्र के वैरिया विशुनपुरवा गांव निवासी किशोरी पाल हैं। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दोनों व्यक्ति पर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वही टेम्पू को जप्त कर लिया गया है।