बगहा/चौतरवा। जिला पार्षद क्षेत्र संख्या छह के प्रतिनिधि सोनू कुमार ने एन एच 727 से कोर्ट माई स्थान चौतरवा तक लगभग 300 फीट लंबाई की फेवर ब्लॉक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को किया। उन्होंने ने बताया कि जिला पार्षद रागिनी कुमारी ने लोगों को आश्वासन दिया था कि उक्त पथ का निर्माण कराएंगे। यह कार्य 15 वें वित्त आयोग द्वारा कराया जाएगा। बता दें कि उक्त सिद्ध पीठ स्थान से क्षेत्र के दो दर्जन गावों के लोगों का लगाव रहता है।स्थान परिसर में नित्य लोगों का आना जाना लगा रहता है। सड़क नहीं बनाने के कारण बरसात में लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था। इस कार्य के आरंभ होने से क्षेत्र के लोगों में काफी प्रसन्नता है। वही सिद्ध पीठ परिसर में विभिन्न राजनीतिक पार्टी की बैठक भी अक्सर होती रहती है।लोगों के मांगलिक कार्य भी संपन्न होते हैं। चैत्र व आश्विन मास में राम नवमी व दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां मेला भी लगता है। इस अवसर पर स्थान के पुजारी श्रीकिसून यादव, अभयानंद यादव, सतीश साह, अशोक राव, कृष्णा यादव, सुनील कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।