बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के लगुनाहा गांव में रविवार की शाम की गई छापेमारी में 5 लीटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गांव में एएसआई अविनाश कुमार निराला के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें विपिन कुमार राव को 5 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में बिहार उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी संख्या 208/2023 दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार कारोबारी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।