बढ़ती हुई महंगाई को ले बगहा कांग्रेस कमिटी की कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन।

0
956

बगहा। बेतहासा महंगाई को ले रविवार को बगहा कॉग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलम मैरेज हॉल परिसर परसा मोड़ के पास हुई। बैठक की अध्यक्षता जयेश मंगल सिंह व व संचालन तुफैल अहमद ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बगहा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह जी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के नौ साल पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी धोटालों से बेहाल है। इन बातों को बुलंद करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता गांव-गांव में जा कर उजागर करेंगे। बढ़ती हुई कमर तोड मंहगाई से गरीब मध्यवर्गीय परिवार त्राहि-त्राहि कर रहे हैं,इन परिवारों के गृहिणियों के आंखों में आसूं छलक रही हैं,आटा, चावल,दाल, तेल, सब्जी तथा घरेलू गैस की कीमत आसमान छू रही है, देश में पहली दफा टमाटर 140 रूपया किलो तो हरा मिर्च भी 140 रूपया किलो के पार हो गया है, गरीब खाने को तड़प रहे हैं। तो बेरोजगारी विगत 75 वर्षों में सबसे चरम पर है, बेरोजगार छात्र, नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वादे किए थे जो पुरी तरह जुमला सिद्ध हो रहा है। देश में धोटाला, भ्रष्टाचार चरम पर है चंद पूंजीपतियों के हाथ में कौड़ी के भाव में राष्ट्र की संपत्ति को बेचा जा रहा है, देश की जनता की आवाज राहुल गांधी द्वारा संसद से सड़क तक सरकार द्वारा किए जा रहे घोटाले, भ्रष्टाचार को उजागर करने पर उन्हें हर संभव प्रताड़ित किया जा रहा है, परंतु वो बिना डरे विगत नौ वर्षों से मोदी सरकार की गलत नीतियों और विफलताओं के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए देश के किसान, मजदूर,छात्र, नौजवान एवं आमजन के साथ चरणबद्ध आंदोलन जारी रखें हुए हैं। मोदी सरकार के नौ साल के विफलताओं को उजागर कर जन -जन घर -घर तक पहुंचाया जाएगा ताकि आगामी चुनाव के पहले केन्द्र की मोदी सरकार भाजपा द्वारा नौ वर्षों के विफलताओं को छिपाने तथा आम आवाम को गुमराह करने के प्रयास का पर्दाफाश कर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया जाएं। नगर अध्यक्ष तुफैल अहमद ने कहा कि मोदी सरकार देश के संवैधानिक संस्थाओं को अपने हाथों की कठपुतली बना कर विपक्षी दलों एवं अपने विरोधियों के खिलाफ जम कर उपयोग करते हुए उन्हें बे वजह तंग तबाह करने में मशगूल हैं।ई डी सी बी आई दिन रात सरकार के इशारे पर काम कर रही है। कार्यक्रम में दिनेश यादव, हरेंद्र पांडेय,हरी पंडित,सुजीत कुमार सोनी,इमरान मोमिन,मुख्तार खान,चंदा देवी,तारा देवी, हेम राज प्रसाद,हीरा लाल बैठा समेत दर्जनों कार्यकर्ता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here