अवैध रूप से चलाए जा रहे डायग्नोस्टिक सेंटर को छापेमारी कर किया गया सील।

0
469

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धड़ल्ले से अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल तथा जांच घर पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर बानी हुई है उसी क्रम में बगहा दो के सेमरा स्थित मरजादपुर गांव में अवैध रूप से चलाए जा रहे डायग्नोस्टिक सेंटर को बगहा दो अंचलाधिकारी दीपक कुमार द्वारा सील किया गया। अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि बगहा एसडीएम के निर्देश पर अवैध रूप से निर्मित अस्पताल जांच घर आदि की छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में गणपति डायग्नोस्टिक सेंटर की छापेमारी की गई जिसमें बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के द्वारा जांच ,एक्स-रे आदि धड़ल्ले से संचालित हो रहा था। जिसकी सूचना विभाग को गुप्त रूप से मिली जिसके आधार पर छापेमारी कर विभागीय कार्रवाई करते हुए 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ ने बताया कि डायग्नोस्टिक सेंटर का स्टाफ महताब आलम उम्र 24 वर्ष पिता मैनुद्दीन मियां जो अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करते हुए मौके वारदात पर पकड़ा गया।

इसके साथ ही डॉक्टर रंजीत यादव जो लौरिया निवासी और मकान मालिक विजय यादव के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ ने बताया कि लगातार क्षेत्र में अवैध रूप से चलाए जा रहे नर्सिंग होम अस्पताल अल्ट्रासाउंड एक्सरे मशीन आदि की सघन जांच की जा रही है पकड़े जाने पर उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया जा रहा है। इसी क्रम में गणपति डायग्नोसिस सेंटर को छापेमारी के दौरान सीओ बगहा दो हर्नाटांड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राजेश सिंह, डॉ अरशद कमाल और पुलिस पदाधिकारी व अन्य सहयोगियों के द्वारा छापामारी की गई, स्वास्थ्य विभाग के कड़े रुख को देखने के बाद अवैध रूप से संचालित कर रहे अस्पताल सहित फर्जी चिकित्सकों में खलबली मची हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here